दिल्ली, जुलाई 13 -- दिल्ली पुलिस ने रविवार को बताया कि शाहदरा के गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) नगर और झिलमिल कॉलोनी इलाकों में सड़कों पर टूटे कांच के टुकड़े बिखरे पाए जाने के बाद एक मामला दर्ज किया गया है। ये दोनों इलाके कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है कि क्या कांच किसी क्षतिग्रस्त वाहन से गिरे या शरारती तत्वों की ओर से जानबूझकर फेंके गए थे।एक ई-रिक्शावाला हिरासत में ताजा अपडेट के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने बताया कि पीडब्ल्यूडी (PWD) के एक जूनियर इंजीनियर (JE) की शिकायत के आधार पर 12 जुलाई को एक मामला दर्ज किया गया था। वह ई-रिक्शा, जिसमें उत्तर प्रदेश के शालीमार गार्डन से सीलमपुर तक कुल 19 कांच के टुकड़े ले जाए जा रहे थे, उसकी पहचान कर ली गई है। गंतव्य तक पहुंचने के ...