पीटीआई, सितम्बर 28 -- दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी गैंग से जुड़े प्रमुख हथियार सप्लायर समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कई अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में गिरोह का सदस्य रोहित उर्फ ​​बच्ची, सतनारायण, राज राहुल, रविंदर उर्फ ​​ढिल्लू, साहिल और हथियार सप्लाई करने वाला सहदेव उर्फ ​​देव शामिल हैं। गैंगस्टर संदीप उर्फ ​​काला जठेड़ी के भतीजे नीरज का करीबी सहयोगी रोहित एक हिस्ट्रीशीटर है। रोहित हरियाणा पुलिस इंस्पेक्टर सोनू मलिक पर गोलीबारी सहित कम से कम आठ गंभीर मामलों में शामिल रहा है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, नीरज वर्तमान में यमुना नगर जेल में बंद है। उसके ऊपर एक क्रूर ट्रिपल मर्डर में शामिल होने का आरोप है। इसके जरिए रोहित ने एक खतरनाक आपराधिक गिरोह तक पहुँच बनाई। कानून के दवाब से बचने के लिए रो...