नई दिल्ली, जून 11 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। कालकाजी के भूमिहीन कैंप पर बुधवार को डीडीए का बुलडोजर चला। हाईकोर्ट के आदेश पर डीडीए ने यहां बनी करीब तीन हजार झुग्गियों पर कार्रवाई की। सुबह ही डीडीए के बुलडोजर कैंप में बनी झुग्गियों को तोड़ने के लिए पहुंच गए थे। इस दौरान कुछ लोगों में इसे लेकर रोष देखने को मिला, वहीं कुछ लोग कार्रवाई से संतुष्ट दिखे। विरोध की आशंका देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी। दिल्ली पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल के जवान भी तैनात थे। पूरे कैंप इलाके को छावनी में तब्दील किया गया था। अनधिकृत रूप से बसे इस कैंप में रहने वाले लोग अपनी टूटती झुग्गियों को देखकर रोने लगे। कुछ लोगों ने अपना सामान फुटपाथ पर रखा हुआ था। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि सभी लोगों को घर नहीं मिले हैं, जबकि वह कई दशक से यह...