कन्नौज, नवम्बर 12 -- फोटो 16 संदिग्ध वाहनों की तलाशी लेती तालग्राम पुलिस। -संदिग्ध वाहनों की रातभर चली तलाशी तालग्राम, संवाददाता। दिल्ली में एक कार में हुए रहस्यमयी धमाके ने पूरे प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। राजधानी में धमाके की खबर मिलते ही पुलिस प्रसाशन भी अलर्ट मोड में आ गया है। तालग्राम थाना क्षेत्र में देर रात तक संदिग्ध वाहनों की तलाशी अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी ध्यानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पूरे क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। थाना क्षेत्र के मुख्य मार्गों और बाजारों में पुलिस टीमों ने वाहनों की जांच की। कई स्थानों पर बैरिकेडिंग कर आने-जाने वालों से पूछताछ की गई। उन्होंने कहा कि दिल्ली की घटना को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है। कोई भी संदिग्ध गतिव...