एएनआई, जुलाई 25 -- देश की राजधानी दिल्ली में इस साल कार चोरी की घटनाओं में 52 फीसदी का इजाफा हुआ है। आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि पिछले साल इसी अवधि में 1662 मामले दर्ज किए गए थे, जो 1 जनवरी से 24 जुलाई के बीच बढ़कर 2529 हो गए। ज़ोनल इंटीग्रेटेड पुलिस नेटवर्क (ज़िपनेट) के आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान कारों के अलावा 105 जीप और 58 छोटे ट्रक, लॉरी या कई तरह के कामों में इस्तेमाल किए जाने वाले वाहन चोरी हुए हैं। चोरी हुए वाहनों में दो एम्बुलेंस भी शामिल थीं। जानकारी में सामने आया है कि तिमारपुर और सीमापुरी इलाकों से दो बसें भी चोरी हुईं हैं। शहर के अलग-अलग हिस्सों से सात साइकिलें भी गायब होने की सूचना मिली है। चोरी की ये घटनाएं रिहायशी इलाकों और पब्लिक प्लेस से हुई हैं। इनमें पेट्रोल पंप, स्कूल, बाज़ार और पार्क के आसपास के इलाके शामि...