नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- दिल्ली के आनंद विहार जीआरपी थाना इलाके में शुक्रवार शाम एक कार में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जीआरपी पुलिस संदिग्ध हालत में मौत का मामला दर्ज करके जांच कर रही है। शुरुआती जांच में कार में फंसने और दम घुटने के चलते मौत की बात सामने आ रही है। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और परिजन शव लेकर बिहार रवाना हो गए। पुलिस का कहना है कि मौत का सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह साफ हो सकेगा। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान जावेद के रूप में हुई है। वह मूलरूप से बिहार के पूर्णिया के गांव बकरा का रहने वाला था। करीब पांच महीने पहले उसकी शादी हुई थी। बिहार चुनाव में उसके गांव में 11 नवंबर को वोटिंग होने वाली थी जिस वजह से वह अपने चचेरे भाई मुजाहिद के ...