गुड़गांव, मई 24 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। मिलेनियम सिटी में लगातार तीन दिनों से कोविड के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली के सरकारी अस्पताल में काम करने वाले 33 वर्षीय डॉक्टर के कोविड संक्रमित होने की पुष्टि की है। डॉक्टर गुरुग्राम के सेक्टर-38 परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। डॉक्टर के मुताबिक उन्हें कई दिन से बुखार हो रहा था। उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने खुद को दो दिन से होम आइसोलेशन में रखा हुआ है। डॉक्टर की किसी दूसरे देश की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। वह सिर्फ ड्यूटी दिल्ली जाते हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जेपी राजलीवाल ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में चार संक्रमित मरीज हैं। सभी का होम आइसोलेशन में इलाज चल ...