मोतिहारी, अगस्त 14 -- रामगढ़वा। आर्मी में नायक पद पर दिल्ली में कार्यरत विनोद राम (30) का शव बुधवार की दोपहर बैरिया पंचायत के योगवलिया गांव स्थित घर पहुंचा। घर पर पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों में कोहराम मच गया। पंचायत समिति सदस्य अवधेश चौरसिया सहित कई प्रतिनिधियों ने पहुंचकर मृत जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मालूम हो कि योगवलिया गांव निवासी के समराज राम के पुत्र विनोद राम वर्ष 2014 में आर्मी की नौकरी ज्वाइन की थी और वर्तमान में दिल्ली आर्मी में नायक के पद पदस्थापित था। अचानक पेट में दर्द लिवर खराब होने पर इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। मौत के बाद बुधवार की सुबह दिल्ली से उनका शव को घर लाया गया। शव के साथ सेना के जवान भी साथ आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...