नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- दिल्ली पुलिस ने कार और ट्रक से बैटरी चुराने वाले गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि उनके पास से 85 चोरी की बैटरी बरामद की गईं, जिससे दिल्ली भर में दर्ज कम से कम पांच चोरी के मामलों का पता चला।ऐसे देते थे चोरी की वारदात को अंजाम शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी सुनसान या कम रोशनी वाली जगहों पर खड़ी गाड़ियों को टारगेट करते थे, आमतौर पर देर रात या सुबह-सुबह, और चोरी की बैटरी को स्क्रैप डीलरों को सस्ते रेट पर जल्दी कैश के लिए बेच देते थे।गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम गिरफ्तार होने वाले आरोपियों में कबीर नगर का रहने वाला आकाश (30) और आयुष (25) है। ये दोनों एक्टिव चोर हैं। पकड़े गए सदस्यों में दो रिसीवर, अमजद (40) और वसीम (38) हैं। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में एक स्क्रैप डीलर, मोहम्मद फजलु...