नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- दिल्ली सरकार कामकाजी महिलाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली में 500 पालना घर खोलने की घोषणा की है। पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर इन्हें जनता को समर्पित किया जाएगा। कामकाजी और श्रमिक महिलाएं इन पालना घर में अपने बच्चों को सुरक्षित रखकर अपने काम पर जा सकेंगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में 500 पालना घर खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा, 'मैं मजदूर बहनों से मिली, उनसे पूछा कि बच्चों को कहां छोड़कर आती हो। किसी के घर में कोई ध्यान रखने वाला है और किसी के घर में नहीं है। हमने पहली बार, कल मोदी जी का जन्मदिन है 17 तारीख को, हमने तय किया कि गरीब-मजदूर बहनें जिनके छोटे बच्चे हैं, उनके लिए 500 क्रेच बनाएंगे, उसे नाम दिया है पालना। ...