मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरनगर। इस बार कांस्टीट्यूशन क्लब नई दिल्ली के चुनाव में सचिव प्रशासन पद के लिए भाजपा के दो दिग्गज आमने-सामने चुनाव लड़ रहे हैं। एक वेस्ट यूपी से पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान तो दूसरे पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पिछले 25 सालों से सचिव प्रशासन के पद पर काबिज राजीव प्रताप रूडी हैं। इसके लिए मंगलवार को देशभर के करीब 1200 सांसद एवं पूर्व सांसद अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे। खास बात यह है कि इस चुनाव की चर्चा पूरे देश में हो रही है। बता दें कि इस बार कांस्टीट्यूशन क्लब नई दिल्ली सचिव प्रशासन पद का चुनाव काफी दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। एक तरफ जहां राजीव प्रताप रूडी जो कि सारण बिहार से भाजपा सांसद हैं , वह पिछले 25 साल से इस पद पर काबिज हैं जबकि इस बार वेस्ट यूपी के कद्दावर भाजपा नेता एवं मुजफ्फरनगर स...