नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जुलाई 21 -- दिल्ली में हरिद्वार से कांवड़ ला रहे शिवभक्तों की संख्या बढ़ने लगी है। सोमवार से इसके और बढ़ने का अनुमान है। इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और थानों की पुलिस की ओर से व्यापक तैयारी की गई है। खासतौर से रिंग रोड, मथुरा रोड, रोहतक रोड, नजफगढ़ रोड, हरी रिंग रोड, एनएच-24, एनएच-44 पर कांवड़यों की संख्या अधिक रहने की सं‌भावना है। यहां पर ट्रैफिक पुलिस के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि वह अतिरिक्त समय लेकर निकलें या वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, दिल्ली में कांवड़ियों की आवाजाही सोमवार से बुधवार तक काफी ज्यादा रहेगी। इनमें न केवल दिल्ली के श्रद्धालु होंगे, बल्कि यहां से हरियाणा और राजस्थान जाने वाले कांवड़ियों की संख्या भी अधिक र...