नई दिल्ली, मई 31 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में कहीं भी कोई झुग्गी बस्ती नहीं टूटेगी। दिल्ली सरकार ने झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए 700 करोड़ रुपये बजट में रखे हैं। यह बातें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को दिल्ली सरकार के 100 दिन सेवा के कार्यक्रम में कहीं। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में रेखा गुप्ता ने कहा कि विपक्षी दल दिल्लीवासियों के बीच भ्रम फैला रहे हैं। इससे झुग्गियों में रहने वाले लोग घबराएं हुए हैं। सरकार इस तरह का कोई कदम नहीं उठा रही है। उन स्थानों पर सरकार सुविधाएं बढ़ाने का काम करने जा रही है। कार्यक्रम में दिल्ली के सांसद, कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता भी शामिल हुए। कार्यक्रम में अभिनेता अनुपम खेर ने दिल्लीवासियों की तरफ से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से सवाल पूछे। रेखा गुप्ता ने कहा क...