नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में मामूली कहा-सुनी के बाद फायरिंग का मामला सामने आया है। आरोपी अब्दुल कादिर उर्फ लल्ला ने झगड़े के दौरान राजकुमार नाम के शख्स पर तीन राउंड फायरिंग की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एक राहगीर को भी गोली लगी। पुलिस ने आरोपी को दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया और खून से सने कपड़े और एक खाली कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी थाना गोविंदपुरी का बीसी है और सात आपराधिक मामलों में पहले भी शामिल रह चुका है। सामने आई जानकारी के मुताबिक रविवार को थाना गोविंदपुरी में एक पीसीआर कॉल (डीडी संख्या 9ए) प्राप्त हुई। कॉल करने वाली ने बताया कि उसके देवर को फतेह सिंह रोड के पास संत निरंकारी स्कूल के पास गोली मार दी गई है और घायल पक्ष अस्पताल जा रहा है। घटनास्थल पर पहुंचने पर, पुलिस कर्मचारियों ने पता लगाया कि ...