नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- दिल्ली में कई दिनों से युवाओं का एक समूह बढ़ते प्रदूषण और जहरीली होती हवा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में आज कुछ यूथ ग्रुप इंडिया गेट के पास फिर एक बार पलूशन के खिलाफ आवाज उठाते दिखे, नारे भी लगाए पर इस बीच उनके मुंह से निकला एक नारा विवाद की शक्ल ले रहा है। सरकार के खिलाफ पलूशन को लेकर ऐक्शन की मांग को लेकर नारे लगाते युवक-युवती अचानक मारे गए नक्सली कमांडर माडवी हिडमा अमर रहे के नारे लगाने लगे। इसका वीडियो भी अब सामने आया है। दिल्ली में जहरीली हवा का स्तर लगातार खराब होती जा रही है। इसे लेकर बीते हफ्ते से कई युवा इंडिया गेट के आसपास हाथों में तख्ती लिए नारे लगाते देखे गए। उनकी मोदी और दिल्ली सरकार से मांग है कि पलूशन के इस जहर को कम किया जाए और दिल्ली साफ-स्वच्कछ रहे। आज भी इसी सिलसिले में कई युवक-यु...