नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- दिल्ली के नारायणा औद्योगिक क्षेत्र स्थित कम्युनिटी सेंटर में मौजूद एक पेंट की दुकान में सोमवार देर रात 2.15 बजे आग लगने का मामला सामने आया है। इमारत में लगी आग पर 17 घंटे बाद भी काबू नहीं पाया जा सका है और खबर लिखे जाने तक दमकल की टीम आग पर काबू पाने के लिए काम पर लगी हुई थी। दुकान का मालिक हादसे के बाद से लापता बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि वह हादसे से पहले दुकान में ही गया था। मौके पर दमकल और पुलिस टीम के अलावा मौके पर डीडीएमए, दिल्ली नगर निगम, डीडीए की टीम मौजूद हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 2.15 बजे नारायणा औद्योगिक क्षेत्र स्थित कम्युनिटी सेंटर में मौजूद एक दुकान में बनाए गए गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल की 25 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। जहां पता चला कि चार मंजिला इमारत...