नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- साल 2025 बस खत्म होने ही वाला है। ऐसे में न्यू ईयर के सेलिब्रेशन की प्लानिंग लगभग सबने शुरू कर दी है। अगर आप दिल्ली में रहते हैं या आना चाहते हैं, तो आपका न्यू ईयर सेलिब्रेशन काफी खास बन सकता है। दरअसल देश की राजधानी में कई ऐसे स्पॉट हैं जहां नए साल का जश्न बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। अगर आप इस बार न्यू ईयर को थोड़ा अलग, थोड़ा यादगार और बिल्कुल खास बनाना चाहते हैं, तो ये जगहें हैं आपकी रात को और भी खूबसूरत बना सकती हैं। तो आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में।कनॉट प्लेस दिल्ली का कनॉट प्लेस नए साल की रात में सबसे ज्यादा चमकता है। यहां बड़े-बड़े क्लब, कैफे और रेस्टोरेंट्स में न्यू ईयर इव में शानदार पार्टियां होती हैं। म्यूजिक इतना अच्छा होता है कि खुद-ब-खुद डांस करने का मन करता है। कई जगह लाइव बैंड भी परफॉर्म...