नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- पश्चिम-मध्य और समीपवर्ती उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बना है। इसकी वजह से ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और यनम के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी बारिश के आसार हैं। उत्तर पश्चिमी भारत की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश की संभावना है। दिल्ली में भी बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में हल्के बादलों की लुकाछिपी के साथ मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने 14 सितंबर को दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 15 ...