नई दिल्ली, फरवरी 25 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ ही एनसीआर में कल यानी बुधवार से मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न इलाकों में तीन दिन गरज चमक के साथ ही झमाझम बारिश की चेतावनी दी है। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग का कहना है कि एक एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ जल्द ही दस्तक देगा जिससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं 25 से 28 फरवरी के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में छिटपुट से लेकर हल्की से मध्यम बारिश देखी जाएगी। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में बुधवार को सुबह के वक्त धुंध छाई रह सकती है। हालांकि दिल्ली में दोपहर से मौसम बदलना शुरू होगा। शाम या रात तक आसमान में बादल डेरा डाले नजर आ सकते हैं। दिल्ली म...