नई दिल्ली, जनवरी 31 -- Book Fair: राजधानी में विश्व पुस्तक मेला 1 से 9 फरवरी तक भारत मंडपम में शुरू होगा। यह दिव्यांग, बुजुर्ग और ड्रेस में आने वाले छात्रों के लिए प्रवेश मुफ्त होगा। वयस्कों के लिए 20 रुपये और बच्चों के लिए 10 रुपये का टिकट है। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) के निदेशक युवराज मलिक ने गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि यह मेला पुस्तकों, साहित्य और संस्कृति का उत्सव मनाते हुए पहले से कहीं अधिक बड़ा और बेहतर होने वाला है। यह न केवल पुस्तकों और विरासत का उत्सव मनाने वाला एक भव्य समारोह बनने जा रहा है, बल्कि यह एक महत्वाकांक्षी भारत के क्षितिज और उसके उज्ज्वल भविष्य को आकार देने वाले दृष्टिकोण की ओर भी अपनी ध्यान केंद्रित करेगा। इस बार 50 देश के लोग आएंगे। इसके अलावा 2000 से अधिक प्रकाशक और स्टॉल लगेंगे। बच्चों के लिए ...