नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- मौसम विभाग की मानें तो अगले 3 दिन तक उत्तर-पश्चिमी भारत में भारी से ज्यादा भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 सितंबर को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में भी गरज चमक के साथ जोरदार बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में बादल छाए रहने। साथ ही दोपहर के बाद या शाम को अधिकांश स्थानों पर गरज चमक के साथ झमाझम बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो 2 सितंबर को दिल्ली एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। कई स्थानों पर हल्की बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की स...