नई दिल्ली, जून 29 -- दिल्ली का मौसम इन दिनों सुहावना हो गया है। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बारिश का यह दौर इस पूरे हफ्ते देखने को मिलेगा। इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं।दिल्ली-एनसीआर में दो दिन येलो अलर्ट मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली-NCR के अलग-अलग हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि 30 जून को भी मौसम कमोबेश ऐसा ही रहेगा। इस दिन भी दिल्ली एनसीआर के अलग...