नई दिल्ली, फरवरी 18 -- सDelhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल यानी बुधवार से मौसम करवट लेगा। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही कई जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन आंशिक और सामान्य रूप से बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि बारिश से तापमान में मामूली कमी ही देखी जाएगी। दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को भी सुबह के वक्त हल्के बादल नजर आ सकते हैं। दिन में भी आंशिक बादल छाए रहेंगे। सुबह के वक्त हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। 20 फरवरी को हल्की बूंदाबांदी के दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। अगले तीन दिनों के मौसम के बारे में मौसम विभाग का कहना है कि 19 फरवरी से 22 फरवरी के बीच ...