नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल यानी 23 नवंबर को कुछ सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन और कुछ खास पाबंदियां लगाई गई हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इसको लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि जेएलएन स्टेडियम में रविवार को सुबह छह बजे से आयोजित होने वाले 'भारत का भविष्य- शाहोथॉन' मैराथन को देखते हुए दक्षिण दिल्ली में कुछ सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा जबकि कुछ पर डायवर्जन लागू रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से कहा गया है कि वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे अपना रास्ता ट्रैफिक एडवाइजरी के हिसाब से प्लान करें। ट्रैफिक एडवाइजरी के तहत, पुलिस ने सुबह 4:00 बजे से 09:30 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन और कुछ खास पाबंदियों की घोषणा की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर ...