नई दिल्ली, जुलाई 9 -- राष्ट्रीय राजधानी में कल गुरुवार यानी 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के कारण कई सड़कों पर यातायात प्रभावित रहेगा। कुछ मार्गों पर आवाजाही प्रतिबंधित भी रहेगी। इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से वाहन चालकों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। इस ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, यदि आप 10 जुलाई को दक्षिणी दिल्ली के भाटी माइंस, महरौली की तरफ जाने की योजना बना रहे है तो सतर्क हो जाइए। दस जुलाई को महरौली में गुरुजी का आश्रम, बी-13 पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, वीआईपी और गणमान्य व्यक्तियों के पहुंचने की संभावना है। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा। एक लाख लोगों की भीड़ पहुंचने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को इस तरफ आने से बचने की सलाह दी ...