बस्ती, दिसम्बर 3 -- बस्ती, निज संवाददाता। अटेवा से जुड़े शिक्षकों और कर्मचारियों ने शासनादेश के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने का विरोध किया। यह एफआईआर दिल्ली में जंतर मंतर पर पुरानी पेंशन बहाली व टेट की अनिवार्यता की मांग को लेकर हुए धरने के बाद दर्ज कराया गया था। बस्ती में सोमवार को संघ पदाधिकारियों ने एफआईआर की प्रतियां जलाया और सरकार के इस कदम की निंदा की। अटेवा जिला संयोजक तौआब अली ने कहा कि 25 नवम्बर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पुरानी पेंशन बहाली एवं आरटीई एक्ट लागू होने से पहले नियुक्त शिक्षकों पर टेट लागू किए जाने के विरोध में शांतिपूर्ण धरना चल रहा था। धरने के बाद राष्ट्रीय पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर कराना अत्यंत खेदजनक है। अटेवा मांग करता है कि सरकार दोनों पदाधिकारियों पर दर्ज एफआईआर तत्काल वापस ले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...