नई दिल्ली, जून 24 -- दिल्ली पुलिस ने खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के सरगना अर्श डल्ला के एक खौफनाक हत्या के प्लान को नाकाम कर दिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में एक टारगेटेड हत्या के लिए लाए गए हथियारों की खेप पकड़ी और गैंग के एक अहम सदस्य को गिरफ्तार किया।छापेमारी में बरामद हुए घातक हथियार स्पेशल टास्क फोर्स, जिसका नेतृत्व एसीपी दलीप और इंस्पेक्टर शिव कुमार कर रहे थे, ने ओखला के ईएसआई अस्पताल के पास बस स्टैंड पर छापा मारा। इस ऑपरेशन में एकमजोत सिंह संधू को पकड़ा गया, जिसके पास से चार सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल (दो .30 बोर और दो .32 बोर) और तीन अतिरिक्त मैगजीन बरामद हुईं। यह जानकारी डीसीपी साउथईस्ट (II) ऐश्वर्या शर्मा ने दी।मध्य प्रदेश से पंजाब तक फैला नेटवर्क जांच से पता चला कि पंजाब के मनसा का रहने वाला संधू मध्य प्रदेश के ...