कटिहार, मई 9 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र दिल्ली में अमदाबाद प्रखंड के मेघु टोला निवासी एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक दक्षिणी करीमुल्लापुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 के निवासी एवं वार्ड सदस्य नंदलाल मंडल का पुत्र शंकर कुमार मंडल था। जानकारी के अनुसार शंकर मंडल तीन महीने पहले रोजगार की तलाश में दिल्ली गया था और तुगलकाबाद बाल्मीकि नगर में रहकर सरिया का काम करता था। बीते रविवार को कार्य के दौरान उसे करंट लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तत्काल दिल्ली सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार की देर शाम उसका शव एंबुलेंस से मेधु टोला गांव लाया गया। शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। देर रात उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। शंकर मंड...