पटना, जनवरी 29 -- दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को चुनाव होना है। चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। लेकिन दिल्ली में चुनाव से पहले इस सियासत गरम है। बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी भी दिल्ली में पार्टी के लिए प्रचार करते हुए नजर आए थे। पटना में सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। सम्राट चौधरी ने भरोसा जताया है कि दिल्ली में इस बार कमल खिलेगा। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पूर्वांचल के लोगों को अपमानित करने का भी आरोप लगाया है। सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'इस बार दिल्ली में कमल खिलेगा। अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह पूर्वांचल के लोगों को बेइज्जत करने का काम किया और फर्जी कहा तो वहां ...