नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- राजधानी दिल्ली में ग्रीन पटाखा विक्रेताओं को दो दिन के भीतर लाइसेंस जारी होंगे। विशेष क्यूआर कोड से ग्रीन पटाखों की पहचान हो सकेगी। वहीं, अत्यधिक प्रदूषण फैलाने वाले सामान्य पटाखों के खिलाफ गुरुवार से सघन अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान, प्रतिबंधित पटाखा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली में ग्रीन पटाखों की बिक्री को लेकर बुधवार शाम पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली सरकार, पुलिस, नगर निगम व अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ बैठक की। ग्रीन पटाखा विक्रेताओं के साथ भी अलग से बैठक की गई। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला उन लोगों के लिए राहत लेकर आया है जो पारंपरिक तरीके से दीवाली मनाना चाहते थे। सिरसा ने बताया कि दिल्ली पुलिस को पटाखा बिक्री लाइसेंस के मामलों को दो दिन के भीतर निप...