दिल्ली, मई 18 -- दिल्ली सरकार ने रविवार को कहा कि 1 जुलाई से पुराने वाहनों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे वाहनों की पहचान के लिए पेट्रोल पंपों पर कैमरे लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। अप्रैल में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली के अधिकारियों को 1 जुलाई से सभी एंड-ऑफ-लाइफ (EoL) वाहनों,10 साल से पुराने डीजल वाहन और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों को ईंधन देने से इनकार करने का निर्देश दिया था। आदेश के अनुसार,दिल्ली के सभी पेट्रोल पंपों को 30 जून तक स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (ANPR) कैमरे लगाने होंगे। ये सिस्टम 10 साल (डीजल) या 15 साल (पेट्रोल) से पुराने वाहनों का पता लगाएंगे। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा कि दिल्ली भर के ईंधन स्टेशनों पर लगे ANPR कैमरों या किसी अन्य निगरानी तंत्र ...