नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, अगस्त 1 -- राजधानी दिल्ली में अब तेज बारिश की संभावना थोड़ी कम हो गई है। हालांकि, हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बारिश का यह दौर 6 अगस्त तक ऐसे ही जारी रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। इस दौरान आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली में 1 से 6 अगस्त के बीच अधिकतकम तापमान 32-36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23-26 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहने के आसार हैं। हालांकि, इस दौरान गरज और चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन तेज बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।चार डिग्री सेल्सियस तक गिरा पारा दिल्ली...