नई दिल्ली, जून 25 -- दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर बारिश और आंधी तूफान की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक जून का आखिरी हफ्ता और जुलाई की शुरुआत भी बारिश के साथ हो सकती है। इस दौरान तापमान में गिर सकता है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। दिल्ली में आज सुबह से मौसम सुहाना बना हुआ है। वहीं तापमान भी 35 डिग्री से कम पहुंच गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने एक बार फिर दिल्ली एनसीआर में बारिश आंधी चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज दिल्ली में झमाझम बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज यानी 25 जून को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और आंधी तूफान के आसार हैं। इस दौरान 30 से 40 किलोमीट की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान ...