नई दिल्ली, मई 7 -- पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बने युद्ध के हालातों को देखते हुए आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए भारत सरकार बुधवार को देशभर में मॉक ड्रिल (सुरक्षा अभ्यास) करवा रही है। इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कई स्थानों पर मॉक ड्रिल करते हुए किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में खतरे से बचने का अभ्यास किया जा रहा है। यह मॉक ड्रिल दिल्ली के सभी 11 जिलों समेत कुल 55 स्थानों पर जारी है, जिसमें हवाई हमले के दौरान सायरन परीक्षण, सुरक्षित तरीके से भाग निकलने का अभ्यास और लोगों को प्रशिक्षण देना शामिल है। इस दौरान कुछ स्थानों पर हवाई हमले की चेतावनी के बीच मॉक ड्रिल की गई। सिविल डिफेंस ने सायरन बजाकर लोगों को आगाह किया। अभ्यास के दौरान कुछ जगहों पर ट्रैफिक को भी रोक दिया गया। दरअसल इस ड्रिल का मकसद ऐसी किसी तरह की स्थिति उत्पन्...