नई दिल्ली, मई 19 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी की हवा एक बार फिर से खराब श्रेणी में पहुंच गई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के पार चला गया। दिल्लीवालों के लिए ज्यादा चिंता की बात यह है कि इस बार ओजोन प्रदूषण के चलते दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में पहुंची है। दिल्ली के लोगों को इस बार गर्मी के मौसम में भी प्रदूषित हवा से राहत नहीं मिल रही है। धूल भरे तूफान के चलते 15 और 16 मई को दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई थी। इस दौरान दिल्ली की हवा में धूल कणों की मात्रा बहुत ज्यादा हो गई थी। पहले तो धूल भरे तूफान के चलते धूल के कण दिल्ली के वायु मंडल पर छा गए। फिर हवा की रफ्तार कम हुई और ये कण दिल्ली की हवा में ज्यादा देर तक बने रहे। हालांकि, लगातार दो दिनों तक तेज हवा के स...