नई दिल्ली। राहुल मानव, सितम्बर 28 -- राजधानी दिल्ली में तीनों लैंडफिल साइटों पर वर्षों से मौजूद कूड़े के पहाड़ को कम करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने कई योजनाएं तैयार की हैं। इसके मद्देनजर अगले दो वर्षों में निगम प्रशासन दिल्ली में दो नए वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट स्थापित करेगा। यह दोनों प्लांट बवाना और गाजीपुर में लगाए जाएंगे। इनके तैयार होने से निगम के वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट की संख्या चार से बढ़कर छह हो जाएगी। इससे बिजली उत्पादन की क्षमता भी 84 से बढ़ाकर 212 मेगावाट हो जाएगी। साथ ही दिल्ली में हर दिन उत्पन्न होने वाले 11 से 12 हजार मीट्रिक टन कूड़े के निस्तारण में भी मदद मिलेगी। निगम के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में अभी ओखला, नरेला-बवाना, गाजीपुर और तहखंड में कुल चार वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट मौजूद हैं। इन चारों प्लांट की क्षमता को भी बढ़ान...