नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- राजधानी दिल्ली के कई स्कूलों को आज बम की धमकी वाले कॉल मिलने का मामला सामने आया है। आज जिन स्कूलों को निशाना बनाने की धमकी दी गई है उनमें डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय शामिल हैं। बम स्क्वॉड दस्तों के साथ पुलिस की टीमें स्कूलों में पहुंचकर जांच और तलाशी में जुटी हैं। एहतियात के तौर पर छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और परिसर की गहन तलाशी ली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...