नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- राजधानी दिल्ली में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के नजदीक स्थित 95 और मोहल्ला क्लीनिक जल्द ही बंद किए जाएंगे। आम आदमी पार्टी (आप) में बने ऐसे सभी मोहल्ला क्लीनिकों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। सरकार के इस कदम से मोहल्ला क्लीनिक के कर्मचारियों की नौकरी भी खतरे में आ गई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के मोहल्ला क्लीनिक सेल से जुड़े अधिकारी इस मामले पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। बता दें कि, दिल्ली में पहले 553 मोहल्ला क्लीनिक थे। इनमें से कुछ मोहल्ला क्लीनिकों में डॉक्टर नहीं थे, जिसके चलते इन्हें बंद करने का फैसला लिया गया था।आप ने साधा निशाना 'आप' के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एक तरफ सरकार मोहल्ला क्लीनिकों पर ताला लगाने जा रही है और दूसरी तरह मेट्रो और शॉपिंग मॉल में शराब के प्रीमियम शोरूम खोल...