नई दिल्ली। पीटीआई, मई 13 -- दिल्ली सरकार वृद्धावस्था पेंशन लेने वाले लाभार्थियों का सर्वे कराएगी। दरअसल, दिल्ली सरकार को योजना के तहत लाभार्थियों की पात्रता के संबंध में शिकायतें मिल रही थीं। इसके कारण सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन वितरण की संख्या का पता लगाने के लिए सर्वे कराने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि समाज कल्याण विभाग जल्द ही वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों के डिटेल की जांच करने के लिए घर-घर जाकर सर्वे करेगा। दिल्ली सरकार राजधानी में 60 साल और उससे अधिक उम्र के 4.5 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को मासिक पेंशन प्रदान करती है। 60-69 वर्ष की आयु के लोगों को 2000 रुपये वृद्धावस्था पेंशन के तौर मिलते हैं, जबकि 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को 2500 रुपये प्रति माह मिलते हैं। बता दें कि...