नई दिल्ली। एएनआई, जून 30 -- राजधानी दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग की आठवीं मंजिल से गिरकर एक एयर कंडीशनर (एसी) मैकेनिक की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना रविवार दोपहर को हुई जब मैकेनिक अग्रवाल साइबर प्लाजा की 8वीं मंजिल पर एक एसी यूनिट की मरम्मत कर रहा था। मामले की जांच चल रही है। अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि आखिर किस वजह से वह नीचे गिरा और क्या घटना के समय पर्याप्त सुरक्षा उपकरण और प्रोटोकॉल मौजूद थे। इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। वहीं, पुलिस ने रविवार को बताया कि उत्तर प्रदेश का एक 23 वर्षीय मजदूर दिल्ली के वसंत कुंज उत्तर थाना क्षेत्र के पास मसूदपुर गांव में फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस के अनुसार, मसूदपुर गांव में 23 वर्षीय एक व्यक्ति क...