नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस बार जाड़े के मौसम में उड़ानें कम बाधित होंगी, और बाधित होने के बाद भी दो घंटे में ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। इस बात की जानकारी दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी, जिसमें उसने बताया कि रनवे 10/28 अब द्वारका की तरफ भी कैट-3 उपकरण समर्थित लैंडिग प्रणाली से लैस हो गया है। जिसके बाद अब दिल्ली के तीनों रनवे (10/28, 11L/29R और 11R/29L) दोनों छोरों पर कैट-3 से लैस हैं। इससे घने कोहरे की स्थिति में भी हवाई अड्डे पर प्रति घंटा 30 लैंडिंग संभव हो सकेगी। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने 10 दिसंबर से 10 फरवरी तक फॉग सीजन (कोहरा काल) घोषित किया है। जिसे देखते हुए डायल ने दावा किया है कि अब कोहरे से संबंधित देरी...