नई दिल्ली। करन प्रताप सिंह (हिन्दुस्तान टाइम्स), जुलाई 12 -- दिल्ली के सुल्तानपुर इलाके में एक महिला द्वारा खुद ही अपने पति का मोबाइल फोन छिनवाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, पति के फोन में पत्नी और उसके प्रेमी की कुछ अश्लील फोटो थे, जिन्हें वह डिलीट कराना चाहती थी। इसके लिए उस पर प्रेमी की मदद से पति का फोन छीनने की साजिश रचने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, सुल्तानपुर का रहने वाला 30 वर्षीय यह व्यक्ति दक्षिणी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में नर्सिंग कर्मचारी है। पिछले महीने ड्यूटी से घर लौटते वक्त स्कूटी सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया था। पुलिस ने बताया कि उन्होंने स्नैचरों में से एक 27 वर्षीय अंकित गहलोत को गुरुवार को राजस्थान के बाड़मेर से गिरफ्तार कि...