नई दिल्ली, अगस्त 1 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार सभी विभागों को एक छत के नीचे लाने के लिए अब नया सचिवालय बनाएगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को कश्मीरी गेट स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग से सफाई अभियान की शुरुआत के दौरान इसकी घोषणा की। सीएम ने कहा कि अब आधुनिक और एकीकृत सचिवालय की जरूरत है। सरकार, अधिकारियों को अच्छा माहौल और कार्यालय देगी, इसके लिए आज से प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही नए स्थान की तलाश करके इसपर काम भी शुरू किया जाएगा। रेखा गुप्ता ने महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय की जर्जर स्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यहां अधिकारी कैसे काम करेंगे। यहां की हालत बेहद खराब है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि दिल्ली के सभी विभागों के लिए एक नया, सुव्यवस्थित और एकीकृत सचिवालय बनाया जा...