नई दिल्ली, अगस्त 8 -- दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में कथित तौर पर पार्किंग विवाद को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे निजामुद्दीन के जंगपुरा भोगल लेन में हुई। हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि आसिफ कुरैशी का गुरुवार देर रात स्कूटी को गेट के सामने से हटाकर साइड में लगाने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपियों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले के बाद, आसिफ को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आसिफ की पत्नी और रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने मामूली बात पर उस पर बेरहमी से हमला किया।...