नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- दिल्ली की ऊंची इमारतों पर जल्द ही एंटी स्मॉग गन की जगह मिस्ट स्प्रे सिस्टम लगे हुए नजर आएंगे। दिल्ली सरकार ऐसा करने के लिए इजाजत देगी और फिलहाल सरकार इसके लिए मौजूदा नियमों में बदलाव करने की योजना बना रही है। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को दी। इस बारे में एक बयान जारी करते हुए सीएम ने बताया कि यह देखा गया है कि ऊंची इमारतों पर लगाई गई एंटी-स्मॉग गन ना केवल असुविधाजनक होती हैं, बल्कि प्रदूषण को नियंत्रित करने में भी वे अप्रभावी साबित हुई हैं। उन्होंने बताया कि ये मशीनें बहुत भारी होती हैं, केवल एक ही दिशा में काम करती हैं और साथ ही बड़ी मात्रा में पानी की खपत भी करती हैं। जबकि मिस्ट स्प्रे सिस्टम वजन में हल्के लेकिन प्रभावी होते हैं, साथ ही इनमें पानी की खपत भी कम होती है। इस बयान में सीएम ग...