नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से बढ़ रही गर्मी और उमस से परेशान लोगों को मंगलवार को हुई बारिश से काफी राहत मिली। हालांकि, कई इलाकों में आम जनजीवन पर भी इसका असर देखा गया।आज भी बारिश का अनुमान घने काले बादल और गरज चमक के साथ हुई बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण राजधानी के विभिन्न हिस्सों में जलभराव व यातायात प्रभावित होने की भी सूचना है। बारिश के कारण राजधानी के अधिकतम तापमान में सामान्य से .5 डिग्री की कमी दर्ज की गई। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 5.4 डिग्री अधिक 28.7 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बुधवार को भी बारिश का अनुमान लगाया है।महरौली में बारिश के बीच नाले में बह गया युवक महरौली में मंगलवार दोपहर हुई तेज बारिश के दौरान सब्जी मंडी के पास पानी के तेज बहाव में एक युवक बह...