प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 25 -- लालगंज। संसद के आगामी मानसून सत्र को लेकर राज्यसभा सदस्य और विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने मंगलवार शाम नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार भेंट की। सांसद प्रमोद तिवारी ने 21 जुलाई से शुरू होने वाले संसद सत्र को लेकर विचार-विमर्श किया। उपराष्ट्रपति भवन में हुई मुलाकात के दौरान प्रमोद तिवारी ने उपराष्ट्रपति को विपक्ष की ओर से सदन संचालन में भरपूर सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने ज्वलंत राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा के सकारात्मक माहौल के लिए संसदीय परम्पराओं को प्राथमिकता देने का भी उप राष्ट्रपति से आग्रह किया। उपराष्ट्रपति के साथ राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की हुई मुलाकात की जानकारी होने पर बुधवार को रामपुर खास में समर्थकों ने खुशी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...