देहरादून, सितम्बर 19 -- देहरादून। दिल्ली कश्मीरी गेट बस अड्डे पर खड़ी उत्तराखंड रोडवेज की बस में अचानक आग लग गई। घटना गुरुवार रात 12:00 की है। बस यात्रियों को लेकर ऋषिकेश से दिल्ली गई थी। बस यात्रियों के साथ वापस लौटने वाली थी। इससे पहले ही बस में आग लग गई , जिससे बस पूरी जल गई। रोडवेज की महाप्रबंधक पवन मेहरा ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण बस में आग लगी है, बस पूरी तरह से जल गई है। हालाकिं जिल समय बस में आग लगी वह बिल्कुल खाली थी इसलिए किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...