देहरादून, दिसम्बर 19 -- दिल्ली में उत्तराखंड के करीब पांच हजार ट्रकों की एंट्री बंद हो गई है। प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर दिल्ली में बीएस-6 से कम मानक वाले मालवाहक वाहनों को घुसने नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में ज्यादातर ट्रक खड़े हो गए हैं, कुछ दिल्ली की सीमाओं तक जा रहे हैं। ट्रकों की एंट्री बंद होने से ट्रांसपोर्टर चिंतित हैं और सरकार से पुराने ट्रकों की एंट्री को छूट देने की मांग कर रहे हैं। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एपी उनियाल ने बताया कि उत्तराखंड से रोजाना दिल्ली पांच हजार ट्रक आवाजाही करते हैं। देहरादून से एक हजार ट्रक आवाजाही करते हैं, जो इंडस्ट्रियल एरिया से सामान ले जाते हैं और दिल्ली से भी यहां सामान की आपूर्ति होती है। दून से दवाइयां भी दिल्ली भेजी जाती हैं, लेकिन बुधवार से दिल्ली में पुराने ट्रक की एंट्...