नई दिल्ली। एएनआई, मई 19 -- दिल्ली के शाहदरा इलाके में रविवार रात एक मकान के ग्राउंड फ्लोर पर ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान उसमें आग लग गई। आग लगने के चलते पूरे घर में धुआं भर गया। घटना के दौरान बगल के कमरे में सो रहा परिवार इसकी चपेट में आ गया। इसके चलते 2 बच्चों समेत 6 लोगों को दम घुटने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बताया कि 30 वर्षीय सनी आग में 5-10% झुलस गया है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है। सभी लोगों को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर इस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...